जम्मू-कश्मीर को लेकर बोले पीएम मोदी, जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत करना प्राथमिकता | Nation One
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ यह पहली बैठक थी।
इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि यह बैठक जम्मू कश्मीर को प्रगतिशील और विकसित बनाने की चल रही प्रक्रिया के तहत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी।
हमारी प्राथमिकता वहां पर जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना है और इसके लिए जल्द से जल्द परिसीमन कर वहां पर चुनाव करवाए जाएंगे ताकि जम्मू और कश्मीर की अपनी चुनी हुई सरकार हो और विकास को नए पंख लग सकें ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बातचीत हमारे लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजनेताओं से कहा है कि राज्य की जनता और खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करना है इसलिए उनकी आकांक्षाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।