भाजपा सांसदो के लिए पीएम मोदी ने जारी किया नया फरमान, गांधी जयंती पर करना होगा ये खास काम
दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली ऐताहासिक जीत के बाद आज दूसरी बार पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसद मौजूद रहे। भाजपा सांसदो के साथ-साथ इस बैठक में पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री कैलाश चंद मेघवाल और डॉ जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए। बीजेपी की इस सांसदीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से निदेशक आईआईएम काशीपुर प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी ने की मुलाकात
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को भाजपा के सभी सांसद पदयात्रा करेंगे और यहा पदयात्रा दो अक्टूबर से शुरू होकर अक्टूबर तक चलेगी। कुल 150 किलोमीटर की इस पदयात्रा में भाजपा के सभी विधायक, नेता, सांसद तथा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी बूथों को कवर किया जाएगा। इसी के साथ पार्टी के सभी नेता हर दिन 15 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस पदयात्रा में महात्मा गांधी की शिक्षा और विचारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही हर बूथ पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। यह पदयात्रा लोकसभा के साथ -साथ राज्य सभा सांसदों को भी करनी होगी।
BJP Parliamentary Party meeting underway in Delhi. pic.twitter.com/4srTvXbmMD
— ANI (@ANI) July 9, 2019
“