Cheetah In India : पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा, अपने कैमरे से खुद ली तस्वीरें | Nation One

Cheetah In India

Cheetah In India : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर मतलब आज नामीबिया से 8 चीते लाए गए हैं। इस मेगा इवेंट पर दुनियाभर की नजर है, क्योंकि चीतों की इस प्रकार की पहली शिफ्टिंग है।

मध्य प्रदेश के विशाल वन मंडल के 748 वर्ग किमी में फैला कूनो पालपुर नेशनल पार्क 8 अफ्रीकी चीतों का नया घर होगा। यह इलाका छत्तीसगढ़ के कोरिया के वर्ष जंगलों से मिलता जुलता है।

Cheetah In India : सात दशक बाद चीता भारत में लौटा

वही पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ दिया। प्रधानमंत्री मोदी इस के चलते स्वयं चीतों की डीएसएलआर कैमरे से तस्वीर लेते नजर आए।

बता दे कि सात दशक बाद चीता भारत में लौटा है। नामीबिया से विशेष विमान से 8 चीते ग्वालियर पहुंचे हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा गया है।

Cheetah In India : क्या है चीता प्रोजेक्ट ?

बता दें कि वर्ष 1952 में चीता को विलुप्त घोषित कर दिया गया था तथा अब 70 वर्ष बाद भारत की जमीन पर चीता लाए गए हैं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चीतों के भारत में लैंड होने की फोटोज ट्वीट की। उन्होंने लिखा, “आखिरकार, मध्य प्रदेश में चीते का आगमन! स्वागत!!”

Also Read : PM Modi’s Birthday : 72 साल के हुए ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश से शुभकामनाओं का लगा तांता | Nation One