पीएम मोदी ने पैरा एशियन खेलों के विजेताओं से की मुलाकात,उत्तराखंड के ‘चिराग’ ने जीता था कांस्य

उत्तराखंड

काशीपुर : प्रधानमंत्री आवास पर हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। इन विजेताओं में उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले पैरा शटलर चिराग बरेठा भी हैं। जिन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतकर देश के साथ देवभूमि का नाम भी रौशन किया है।

ज़रूर पढ़ें : अच्छी खबर : अब नहीं कटेगा चालान, दून की पहली स्मार्ट पार्किंग पर काम शुरू…

दिव्यांग होने के बावजूद कभी हार नहीं मानी…

काशीपुर के रहने वाले चिराग बरेथा ने जन्म से ही एक हाथ से दिव्यांग होने के बावजूद कभी हार नहीं मानी। कुछ अलग करने की ललक और जज्बे ने ही उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। 2014 में चिराग के बैडमिंटन करियर की शुरूआत की थी। उनके पिता रमेश बरेठा एक काशीपुर में ही एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि मां निशा बरेठा गृहणी है। अपने ट्विटर हैंडल पर काशीपुर निवासी चिराग बरेठा के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिराग हमें तुम पर गर्व है।’

एथलीटों की तस्वीरों की एक श्रृंखला को ट्वीटर पर भी पोस्ट…

बता दें कि मंगलवार को जकार्ता में आयोजित एशियाई पैरा खेलों से देश वापसी करने वाले इन खिलाड़ियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने इन खिलाड़ियों को उनका सफलता पर शुभकामनाएं और बधाई दी। पीएम ने पदक विजेताओं से बातचीत करने में प्रसन्नता व्यक्त की, उन्होंने एथलीटों की तस्वीरों की एक श्रृंखला को ट्वीटर पर भी पोस्ट किया है।