उत्तराखंड की राजधानी देहरदून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम में आज दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट-2018 का उद्याटन पीेएम मोदी के हाथों हो चुका है। इस उद्घाटन के दौरान प्रदेश मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत और बड़े-बड़े राजनेता सहित देश के तमाम उद्योगपति और फिल्मी जगत की हस्तियां भी मौजूद हैं, जो यहां इन्वेस्ट के विकल्प तलाशेंगे।
आपको बता दे कि प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे इस इन्वेस्ट समिट को लेकर सरकार बेहद उत्साहित है। इस समिट में इन्वेस्ट करने का मन देश के साथ-साथ विदेशी कंपनियां भी बना चुकी है। जिसमें सिंगापुर के मंत्री कई निवेशकों को लेकर राज्य के इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही जापान भी कार्यक्रम में पार्टनर कंपनी बन गया है। इतना ही नहीं इजरायल और दूसरे देश भी इस इन्वेस्टर्स समिट में साथ दे रहे हैं, सभी निवेशकों का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है।
अबतक इन कंपनियों ने भेजे प्रस्ताव-
- अहमदाबाद की अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने पावर ट्रांसमिशन के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश का प्रस्ताव दिया है।
- वडोदरा गुजरात की कंपनी नेसार प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड 150 करोड़ की लागत से ग्रीन हाउस का निर्माण करेगी।
- सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने राज्य के विभिन्न बांधों में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने इच्छा जताते हुए 900 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश का प्रस्ताव भेजा है।
- एज्यूर पावर राज्य में बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं में 10 हजार करोड़ का पूंजी निवेश करेगी।
- लघु जल विद्युत परियोजनाओं के लिए 1200 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
एज्यूर कंपनी तीन हजार करोड़ की लागत से सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री के साथ राज्य के जलाशयों व बांधों में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाएगी। इन पर 3600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। - पिरूल से बिजली बनाने के लिए प्लांट लगाया जाएगा, जिस पर 400 करोड़ का पूंजी निवेश होगा।
- इसके अलावा राज्य की चीनी मिलों से निकलने वाले बगास से बिजली बनाने के लिए प्लांट लगाया जाएगा। इस पर 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- कंपनी सोलर रूफ प्लांट लगाने में भी मदद करेगी और इन परियोजनाओं पर 1800 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करेगी।