PM Modi Gujarat Visit: PM Modi ने नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले- 8 सालों में अगर… | Nation One
PM Modi Gujarat Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजकोट के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।
बता दें कि पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने दौरे में जनसभा को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं।
पीएम मोदी ने Gujarat मे किया संबोधन
पीएम मोदी ने नागरिकों को धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसे भी पढ़े – रसोई गैस का सिलेंडर फटने से 3 साल के बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, पढ़े पूरी खबर | Nation One
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पूज्य बापू और सरदार पटेल की इस पवित्र धरती के संस्कार हैं कि 8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ किया है, जिसके कारण आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े।
PM Modi Gujarat Visit: एनडीए सरकार राष्ट्रसेवा के जल्द होंगे 8 साल पूरे
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है। पीएम मेदी ने कहा कि हमने सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए देश के विकास को नई गति दी है।
हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे।
इसे भी पढ़े – Ladakh: लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 जवानों की मौत | Nation One
100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है। महामारी शुरु हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती।
वहीं आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।
आज होगा बीजेपी यूपी प्रदेशाध्यक्ष का नाम घोषित
हालांकि आज बीजेपी यूपी प्रदेशाध्यक्ष के नाम की भी घोषणा कर सकती है। दरअसल रेस में कई नामों की चर्चा है।
बताया जा रहा है कि नया प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी या ब्राह्मण समुदाय से हो सकता है।