कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, 6 करोड़ किसानों को दिया नए साल का तोहफा
अन्नदाताओं के खाते में पहुंची प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी की तीसरी किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने श्री सिद्धगंगा मठ के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने तुमकुर में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तीसरी किस्त किसानों को दी।
बता दें कि कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने वाले किसान भाइयों को सम्मानित करने का मौका मुझे मिला है। कृषि कर्मण अवार्ड देने का मौका मिला, कृषि कर्मण अवार्ड के साथ ही कर्नाटक की धरती एक और उपलब्धि की गवाह बनी।
आज 8 करोड़वें किसान साथी के खाते में पैसा जमा किया गया है। इतने कम समय में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ी बात है। एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवार के खातों में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि मिलती है। पीएम सम्मान निधि के तहत खाते में पहुंचने वाली ये तीसरी किस्त है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस और विपक्ष के आंदोलन को लेकर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दल देश की संसद के खिलाफ ही मैदान में उतर आए है और संसद के खिलाफ आंदोलन करने में जुटे हैं।