पीएम मोदी ने सीएम तीरथ को हफ्ते में दूसरी बार किया फोन, कोरोना को लेकर ली जानकारी | Nation One
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को सप्ताह में दूसरी बार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को फोन कर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन पर उत्तराखंड के लिए केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया, जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि ” आज परम श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया। माननीय प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
इस सबके बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों का रक्त प्लाज्मा अन्य संक्रमित रोगियों के उपचार में सहायक सिद्ध हो रहा है।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि यदि कोविड संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं तो अपना रक्त प्लाज्मा अवश्य दान करें, ताकि दूसरों की जान बचाई जा सके।
चिकित्सकों के अनुसार, रक्त प्लाज्मा का दान एक अत्यंत आसान प्रक्रिया है। 18 से 60 आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है और खास बात यह है कि प्लाज्मा दान करने से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
चिकित्सकों का कहना है कि जब भी प्लाज्मा दान करें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पिछले 14 दिनों से आपमें किसी भी प्रकार के कोविड के लक्षण तो नहीं। प्लाज्मा दान करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें और जरूरी सावधानियां बरतें।