प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संत रविदास जयंती के मौके पर करोल बाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की है। पीएम मोदी एक कार्यक्रम में इलाके के स्थानीय लोगों से बातचीत की और मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से प्रार्थना की।
इस बीच पीएम मोदी ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया। बता दें कि पीएम मोदी भक्तों के बीच बैठ गए और एक वाद्य यंत्र अपने हाथ में लेकर उसके हिलाना शुरू कर दिया। पीएम मोदी कुछ देर तक लोगों के साथ शबद कीर्तन में शामिल रहे।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बार के प्रयास में तालमेल नहीं बना तो पीएम मोदी ने सबको रोका और फिर से धुन शुरू की। इस बार ताल मिला तो सभी खुशी से झूम उठे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
मंदिर जानें से पहले पीएम मोदी ने किया था ये ट्वीट बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट से हिंदी में एक ट्वीट किया था।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।