PM Care Fund : मशहूर उद्योगपति Ratan Tata , सर्वोच्च न्यायलय के पूर्व जज के.टी. थॉमस और पूर्व उप-लोकसभापति करिया मंडा को पीएम केयर्स फंस का ट्रस्टी बनाया गया है। इसकी पुष्टी प्रधानमंत्री दफ्तर ने एक बयान जारी कर की हैं।
मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संग एक बैठक की।
PM Care Fund : अमित शाह और निर्मला सीतारमण दोनों ही पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी
बता दें अमित शाह और निर्मला सीतारमण दोनों ही पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी हैं। इसी मीटिंग में रतन टाटा, के.टी. थॉमस और करिया मुंडा को फंड के नए ट्रस्टी के रूप में सम्मलित किया गया है।
इसी मीटिंग में ट्रस्ट के सदस्यों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड का एडवाइजरी बोर्ड गठित करने के लिए भी अन्य प्रतिष्ठित शख्सियतों को नामित किया।
PM Care Fund : इन्हें बनाया पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी
जाने माने मशहूर दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज के.टी. थॉमस एवं पूर्व उप-लोकसभापति करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है।
इस सिलसिले में प्रधानमंत्री दफ्तर ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टी की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के साथ बैठक की थी।
PM Care Fund : कामकाज पर व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा
वहीं इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए ट्रस्टी और एडवाइजर्स के जुड़ने से प्रधानमंत्री केयर्स फंड की कामकाज पर व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इन व्य्कतियों का सार्वजनिकत जीवन में अनुभव इस ट्रस्ट को सार्वजनिक आवश्यकतओं के लिए और अदिक उत्तरदायी बनाना में सहायता करेगा।
PM Care Fund : पीएम केयर्स फंड क्या होता है?
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पीएम केयर्स फंड की शुरूआत 28 मार्च 2020 में किया गया था। इस फंड के माध्यम से सरकार का मकसद कोरोना जैसी आपातकाल और संकट की स्थिति में राहत मुहैया कराना है। यह फंड पूर्ण रूप से लोगों या संगठनों की ओर से मिलने वाले ऐच्छिक सहयोग से काम करता है।
Also Read : Hijab Row : हिजाब के खिलाफ ईरानी महिलाओं का आंदोलन तेज, 3 लोगों की मौत | Nation One