पीएम मोदी और राजनाथ सिहं ने ट्टीट करके दी सीएम रमन को जन्मदिन की बधाई…

पीएम मोदी और राजनाथ सिहं ने ट्टीट करके दी सीएम रमन को जन्मदिन की बधाई...

रायपुर: सीएम रमन के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत समेत केन्द्र सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा कि रमन जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएँ। पिछले 15 वर्षों से उनके अनुकरणीय नेतृत्व के तहत, छत्तीसगढ़ में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं। उनकी नीतियों ने राज्य के युवाओं को काफी हद तक लाभान्वित किया है। मैं रमन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए उनकी दृष्टि, समर्पण और वचनबद्धता की समाज के सभी वर्गों द्वारा अत्यधिक सराहना की जाती है। उन्हें भगवान लंबी उम्र दे।