कादर खान के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने ट्टीट करके जताया दु:ख

कादर खान के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने ट्टीट करके जताया दु:ख

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान के निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने बॉलीवुड के इस हरफनमौला कलाकार की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक ट्वीट कर कादर खान के परिवार के साथ अपनी सांत्वना व्यक्त की है। गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें कादर खान की कमी हमेशा महसूस होगी।’

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कादर खान जी ने अपने शानदार अभिनय कौशल और अनूठे मजाकिया अंदाज की बदौलत स्क्रीन को रोशन किया। वह सफल स्क्रीनराइटर और कई यादगार फिल्मों से जुड़े रहे। मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।’ गौरतलब है कि अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। उनके बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।