PM – CM Meet: पीएम मोदी कल सीएम योगी के साथ करेंगे डिनर, क्या है इस मुलाकात का रहस्य, 2024 चुनाव रणनीति या नेत्रतत्व पर निर्विवाद मुहर | Nation One
PM – CM Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी देश-विदेश मे काफी चर्चा मे रहती है। यह जोड़ी कुछ लोगी के लिए लोकप्रियता है तो कुछ के लिए चुनौती और डर।
चुनावी मंच पर योगी-मोदी की जोड़ी का असर कहीं बार देखने को मिल चुका है। लेकिन अब सरकार और सुशासन के स्तर पर भी ये केमिस्ट्री और मज़बूत करने की तैयारी चल रही है।
बता दें कि इसी कड़ी में पीएम मोदी 16 मई यानी कल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 5 कालिदास मार्ग पर डिनर करेंगे और सुशासन का मंत्र देंगे। इस मुलाकात पर कई सवाल भी उठाए ज रहे है।
इसे भी पढे़ – Akshay Kumar: फिर कोरोना से संक्रमित हुए अक्षय, Cannes 2022 में शामिल न होने पर जताया दुख, ट्वीट कर दी जानकारी | Nation One
कयास लगाए जा रहें है कि ये सीएम योगी की राह सुगम बनाने की ओर एक कदम है तो वहीं इस मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने का मकसद भी बताया रहा है।
नेपाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 16 मई बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर ही नेपाल के लुंबिनी का दौरा करेंगे।
वह नेपाल के लुम्बिनी गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री पहले दिल्ली जाएंगे और फिर कुशीनगर होते हुए नेपाल जाएगे। वहीं शाम को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
इसे भी पढे़ – Tamil Nadu: इतने फीट गहरी खदान में फंसे चार मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पढ़े पूरी खबर | Nation One
सूत्रों के अनुसार सभी मंत्रियों को 16 मई को लखनऊ में ही रुकने और आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने को भी कहा गया है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम ने भी प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है।
क्या PM – CM Meet बनाएगी सत्ता का रास्ता
चुनाव के बाद पीएम मोदी औऱ योगी आदित्यनाथ की ये पहली मुलाकात है। इस तरह सीएम आवास आना और उनकी टीम के साथ बैठक करना कई सारे संदेश दे रहा है।
जहां एक तरफ यह सीएम योगी के नेत्रतत्व पर निर्विवाद मुहर के तौर पर देखा जा रहा है तो वहीं ये 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को तैयार करने में भी लाभदायी हो सकता है ।
इसे भी पढे़ – Andrew Symonds: आस्ट्रेलिया का वो क्रिकेटर जो इंग्लैंड का होते-होते रह गया ,पर बना गया ये World Record | Nation One
दरअसल वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव दिल्ली की सत्ता पर तीसरी बार जीत हासिल करने का सपना पूरा करने के लिए योगी-मोदी दोनों को ही सत्ता का रास्ता तय करना है ।
–