यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गुर्जर आंदोलन के चलते उत्तराखंड की ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गुर्जर आंदोलन के चलते उत्तराखंड की ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

हरिद्वार: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे गुर्जर आंदोलन का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान में चल रहे गुजर्र आंदोलन के कारण उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेनें भी आंदोलन की वजह से प्रभावित हो रही है। जिससे यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस आंदोलन के चलते एक ट्रेन को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है तो वही इसी के साथ उत्तराखंड से चलने वाली दूसरी ट्रेने के रूट में भी बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड की परीक्षा देेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, अब और भी आसान होगा परीक्षा देना

बता दें कि गुर्जर आंदोलन की वजह से देहरादून से मुंबई जाने वाली बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 19019 – 19020 अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई है। तो वही इसी के साथ हरिद्वार से गुजरात के वलसाड को जाने वाली हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि आज गुर्जर आंदोलन का छठवां दिन हैं। आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक और सड़कों पर डटे हुए हैं। इस वजह से कई रेल मार्ग बाधित हैं। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पड़ा है।