प्लास्टिक का आटा खाने से श्रमिक बीमार
दार्जिलिंग
प्लास्टिक के चावल के बाद अब प्लास्टिक का आटा मुसीबत बन गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र की राशन की कई दुकानों में प्लास्टिक का आटा दिया जा रहा है। अलीपुरदौर जिले के चामुर्ची, वीरपाड़ा, लक्ष्मीपाड़ा और सताली चाय बागान के आसपास स्थित राशन की दुकानों से प्लास्टिक का आटा मिलने की सूचना है।
शिकायत करने वालों के आटे की रोटियों में प्लास्टिक की मिलावट पाई गई। चामुर्ची चाय बागान के श्रमिकों ने बताया कि राशन में प्लास्टिक आटा मिला है। दूसरे चाय बागानों के मजदूरों ने भी ऐसी ही शिकायतें की। प्लास्टिक आटे को खाने के बाद लोगों ने पेट दर्द की शिकायत की। चाय बागान के मैनेजर अनूप प्रताप सिंह के अनुसार राशन की दुकानों से मिला आटा खाने लायक नहीं है। खाद्य विभाग ने आटे के सेंपल प्रयोगशाला में भेजे हैं। वीरपाड़ा के बीडीओ राजीव दासगुप्ता ने बताया कि फूड सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा है। आटे में मिलावट मिली तो संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। कुछ महिला श्रमिकों ने मीडिया के सामने आटे को पानी में मिलाकर दिखाया। इसे पकाने पर प्लास्टिक के जलने जैसी गंध आई।