रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी गद्दी अब पीयूष गोयल संभालेंंगे। 6 दिन पहले ही पासवान की हार्ट सर्जरी हुई थी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बता दें कि, राष्ट्रपति भवन ने प्रेस रिलीज के जरिऐं पीयूष गोयल के पास रेल मंत्रालय, वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की गद्दी संभालने की जानकारी दी।
जहाँ शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। वहीं इसके अलावा देश में राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया। सरकारी दफ्तरों में आधा झंडा झुका दिया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने भी 12 जनपथ पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।