पिथौरागढ़: बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के मुताबिक छात्रा 21 वर्षीय रजनी मूल रूप से बागेश्वर की रहने वाली थी ।रजनी पिथौरागढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज में चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा थी। कहा जा रहा है कि वह वह पौंण रोड में स्थित एक मकान में किराए में रहती थी। छात्रा का फोन दो दिन से बंद आने से परिजन का संपर्क नहीं हो पा रहा था।
परिजनों ने उसके दोस्तों को फोन किया। जब रजनी के दोस्त मकान में गए तो उसका कमरा अंदर से बंद था।दोस्तों के अंदर झांकने पर देखने पर रजनी पंखे से लटकी हुई थी। दोस्तों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी साथ ही पुलिस को भी दी। मौके पर पंहुचकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा। वहीं रजनी के घरवाले सदमे में है उनको समझ नहीं आ रहा उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। कोतवाल ओपी शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए छात्रा ने उसने स्वयं को जिम्मेदार बताया है।
ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दे! दून रेलवे स्टेशन में 10 नवंबर से 7 फरवरी तक ठप रहेगा ट्रेनों का संचालन