शेख अमीर के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं उर्वशी रौतेला की तस्वीरें हुई वायरल | Nation One
बॉलिवुड़ एक्टर और मॉडल उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों सो ज्यादा अपने वैकेशन और हॉट फोटोशूट्स के लिए मश्हुर है। वहीं उनके दुबई वैकेशन की तस्वीरें सोशल मिडीया में काफी वायरल हो रही है। दरअसल, एक ज्वैलरी कंपनी के लिए प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के साथ उर्वशी ने शेख अमीर के निजी चिड़ियाघर का भी दौरा किया।
उर्वशी ने अपनी कुछ तस्वीरें जानवरों के साथ शेयर की तो एक वीडियों में वह पैडिक्योर कराती भी नजर आई। उर्वशी को वहा जिराफ, चीता और शेख के पसंदीदा घोड़े के साथ पोज़ देते हुए भी देखा गया। बता दें कि, उर्वशी सन् 2012 में मिस इंडिया भी रह चुकी है। उन्होंने अपनें फिल्मी कैरियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्शन-रोमांच फ़िल्म सिंह साब द ग्रेट से की थी।