सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर पिछले कई महीनों से सलमान खान के फार्महाउस पर ही रह रही हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने के वक्त से ही सलमान खान अपने फार्महाउस पर हैं और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया भी वहीं पर वक्त बिता रही हैं।
हाल ही में जहां सलमान खान ने खेतों में काम करते और मिट्टी में लथपथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब यूलिया वंतूर ने भी अपनी ऐसी ही एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
https://www.instagram.com/p/CCqo7W0lnyE/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/CCgg4IIldKV/?utm_source=ig_embed
इंस्टाग्राम पर यूलिया इस फोटो में धान रोपती नजर आ रही है। इस फोटो में यूलिया रेड हुडी और खुले बालों में काफी खुबसूरत नजर आ रही है। वहीं कैप्शन में यूलिया ने लिखा है कि- “मैंने बचपन में गर्मियों की अपनी तमाम छुट्टियां गांव में बिताई हैं और मुझे अपने दादा-दादी की खेतों में बीज रोंपने और जानवरों का ख्याल रखने में मदद करने में बड़ा मजा आता था।”
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट