मुंबई
निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग के साथ 40,737 मैक्स विमानों के लिए शुरुआती समझौता किया। इस आशय के समझौते पर पेरिस में एयरशो में हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता मौजूदा कीमत पर 4.7 अरब डॉलर मूल्य का है। बयान के अनुसार इस सौदे के तहत 20 विमानों का नया ऑर्डर तथा मौजूदा ऑर्डर के 20 737 मैक्स 8 विमानों को 737 मैक्स 10 में बदलना है। स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा है कि इन विमानों से कंपनी को अपना कारोबार अधिकतम करने में मदद मिलेगी।