PHOTOS: आखिर किस फिल्म के लिए इतनी मेहनत कर रही ये एक्ट्रेस…
हाल में कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ में जयललिता के लुक के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं।
वैसे यह पहले पहली बार नहीं है जबकि ऐक्टर्स ने प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए अपने लुक से हैरान किया हो।
वहीं इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि कंगना को इस फिल्म को करने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कंगना रनौत के मेकअप को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है वो इस फिल्म को लेकर कितनी सीरियस है।
तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि उनके पूरे चेहरे पर हरे रंगा का लेप लगाया गया है, जिससे उनको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
वहीं कंगना ने कहा ऐसा पहली बार होगा जब मैं किसी फिल्म को करूंगी लेकिन उसमें मेरा चेहरा नहीं होगा। जो लोग मेरे किरदार को पसंद करेंगे वो जब फिल्म देखेंगे वो मुझे नहीं उस किरदार को पसंद करेंगे। मेरे लिए यह बहुत अलग तरह का अनुभव होगा।