Petrol – Diesel Price Hike: यहां के पेट्रोल पंप कर्मचारियों को कमरे में बंद कर चुराया 40 लीटर पेट्रोल, तीन आरोपी गिरफ्तार | Nation One
Petrol – Diesel Price Hike: जहां एक तरफ पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही है। वहीं दूसरी ओऱ आंध्र प्रदेश के गुंटूर में तीन लोगों ने 20 लीटर पेट्रोल के दो डिब्बे में 40 लीटर पेट्रोल चुरा लिया।
बता दें कि चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 121 रुपये प्रति लीटर है। जिससे अब लोगो के पास पेट्रोल चोरी करने वाले विकल्प के आइडिया आ गए है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना गुंटूर जिले के प्रथिपाडु की बताई जा रही है। राजमिस्त्री के रूप में काम करने वाले तीनों आसान पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पेट्रोल चोरी करने का फैसला किया।
Petrol – Diesel Price Hike: पेट्रोल से भरे डिब्बे लेकर फरार
बता दें कि वातदात को अंजाम 4 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे दिया गया। वे एक एचपी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। हालांकि उन्हें पता था कि कर्मचारी एक कमरे में सो रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें अंदर बंद कर दिया।
जिस दौरान वे पेट्रोल से भरे 20 लीटर के दो डिब्बे लेकर फरार हो गए।
सुबह जब कर्मचारियों ने स्टॉक का हिसाब लगाया तो उन्हें लूट की भनक लगी, इसके बाद उन्होंने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: आलिया रणबीर की शादी होगी पारंपरिक रूप मे, इस दिन से शुरू होगा उत्सव – रिपोर्ट्स | Nation One
वहीं चोरो को सीसीटीवी मालूम नही था औऱ फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि तेल कंपनियों के द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये का है।