Petrol – Diesel Price Hike: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार ने दिया ये जवाब, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Petrol – Diesel Price Hike: भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने जवाब दिया है कि आखिर क्यों तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
बता दें कि बीते 15 दिनों में देश में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।
Petrol – Diesel Price Hike: क्यों बढ़ाए गए दाम
जिसके बाद पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब देते हुए कहा कि भारत में अमेरिका और ब्रिटेन के मुकाबले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम बढ़ोतरी हुई है।
साथ गी उन्होने कहा कि बीते 2 सप्ताह में भारत में पेट्रोल के दाम 5 फीसदी बढ़े हैं लेकिन दाम सिर्फ भारत में नहीं दुनिया के कई देशों में बढ़ोतरी हुई है।
वहीं उन्होंने एक रिकॉर्ड पेश करते हुए बताया कि बीते साल 2021-22 वित्त वर्ष में अमेरिका में पेट्रोल 51 फीसदी, ब्रिटेन में 55 फीसदी, जर्मनी में 55 फीसदी, स्पेन में 58 फीसदी दाम बढ़ें लेकिन भारत में इन सबकी तुलना में कम बढ़ोतरी हुई।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: ये है साउथ के मुकेश अंबानी, 369 गाड़ियों के मालिक, रोज करते है अलग कार की सवारी | Nation One
तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी की। दो हफ्ते में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13 बार बढ़ोतरी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में 24 मार्च और 1 अप्रैल को केवल दो दिनों के लिए तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद अब तक दो सप्ताह में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।