पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर हुई वृद्धि, जानें आज क्या है किमत | Nation One
पूरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच पिछले 3 हफ्तों से लगातार तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रहीं है, जो चिंता का विषय बन गई है।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर वृद्धि हुई है। अब यहां पेट्रोल 80.43 और डीजल 80.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
बीते 21 दिनों से तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। बता दें कि बीते रविवार को इनकी कीमतों में कोई इजाफा दर्ज नहीं किया गया था। वहीं आज एक बार फिर कीमतों में इजाफा कर दिया गया है।