पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया उछाल,जानिए आज के नए दाम
दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार यानि कि 2 जुलाई को इजाफा हुआ है। आज देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल 4-8 पैसे तक वहीं डीजल 6 पैसे तक महंगा हुआ है। अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने चाहते हैं तो इससे पहले यह भी जान ले कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम हैं।
यह भी पढ़ें: रूस के राजदूत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में रूस निभाएगा सक्रिय भूमिका
इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 70.51 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे महंगा होकर 64.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। कोलकाता की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 72.75 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 7 पैसे महंगा होकर 66.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।