UP में कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें, सीएम योगी ले सकते हैं बड़ा फैसला | Nation One
लखनऊ : पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लगातार बढ़ने से आम जनता का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में हर रोज बढ़ रहे दाम के चलते लोगों के सामने मुश्किलें हैं।
इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है।
राज्य सरकार डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले वैट चार्जेज में कुछ छूट दे सकती है। बैठक सीएम आवास पर शाम 5:30 बजे शुरू होगी।
बात करें राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले पेट्रोल और डीजल पर टैक्स तो सिर्फ पेट्रोल पर ही सरकार 18.74 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूलती है।
जबकि डीजल पर टैक्स कम है लेकिन फिर भी 12.44 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से टैक्स सरकार के खाते में जाता है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है।
यदि इसमें कटौती की जाए तो राज्य जनता को सीधे फायदा पहुंच सकता है। इस बार चुनावी साल है तो सीएम योगी आदित्यनाथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर छूट दे सकते हैं। इसी संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री बैठक बुलाई है।
इस बैठक में शासन के आला अधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावा टीम नाइन के अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों राज्य की ओर से लिए जा रहे टैक्स पर चर्चा हो सकती है। इसमें कटौती किए जाने पर भी विचार हो सकता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 104.88 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल 97.48 रुपये लीटर है। जबकि सोमवार को पेट्रोल की कीमत 104.54 रुपये प्रतिलीटर थी।
वहीं डीजल का सोमवार का रेट 96.78 रुपये प्रतिलीटर था। आपको ये भी बताते चलें कि कई जिलों में दोनों फ्यूल पर टैक्स मुताबिक रेट अलग भी है।
यह रहा है एक सप्ताह का रेट
तारीख – पेट्रोल डीजल
21 अक्तूबर – 103.28 95.48
22 अक्तूबर – 103.62 95.83
23 अक्तूबर – 103.96 96.18
24 अक्तूबर – 104.30 96.53
25 अक्तूबर – 104.30 96.53
26 अक्तूबर – 104.30 96.53
27 अक्तूबर – 104.64 96.88