पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से आई गिरावट, जानिए क्या हैं आज के नए दाम
नई दिल्ली: तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखी गई। वहीं डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 10 पैसे सस्ता होने से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.28 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो शुक्रवार को 70.38 रुपये लीटर थी। डीजल की कीमत 65.56 रुपये लीटर है। मुंबई में भी तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई। अब यहां पेट्रोल 75.92 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल की कीमत 68.65 रुपये लीटर है। तेल के दामों में गिरावट का सिलसिला कोलकाता और चेन्नई में भी दिखा। कोलकाता में पेट्रोल 72.39 रुपये लीटर और डीजल 67.34 रुपये लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस 10 फरवरी को प्रदेशभर में फूंकेगी त्रिवेंद्र सरकार के पुतले, ये है बड़ी वजह
वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.95 रुपये लीटर हो गई है। जबकि डीजल के दाम 69.25 प्रति लीटर हैं। राजधानी के करीब स्थित नोएडा में पेट्रोल दिल्ली से सस्ता हो गया है। यहां पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे की कमी आई। अब यहां कीमत 70.08 रुपये लीटर हो गई है। वहीं डीजल भी 11 पैसे सस्ता होने से कीमत 64.67 रुपये लीटर पहुंच गई है। गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 71.22 रुपये लीटर हो गया।