मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई कटौती, जानिए आज के नए दाम
दिल्ली: मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर कटौती दर्ज की गई है। आज पेट्रोल के दाम में औसतन 15 पैेसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। वही इसी के साथ डीजल के दाम में भी औसतन 10 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली है।आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकता में एक लीटर पेट्रोल 72.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें: Vodafone लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए नया नया प्रीपेड प्लान, अब फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 1GB डेटा
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद यहां पर पेट्रोल के दाम घटकर 76.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 73.11 रुपए है। राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल क्रमशः 65.51 और 67.29 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद यहां एक लीटर डीजल क्रमशः 68.59 और 69.20 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।