दिल्ली: एक दिन की गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बुधवार को फिर स्थिर रहे। इससे पहले मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। पिछले सत्र में, बेंट क्रूड का भाव करीब दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल की कीमतें पूर्ववत क्रमश: 71.19 रुपए, 73.28 रुपए, 76.82 रुपए और 73.90 रुपए प्रति लीटर थीं। चारों महानगरों में डीजल के भाव भी क्रमश: 65.89 रुपए, 67.67 रुपए, 69.00 रुपए और 69.61 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे।