BBC Documentary पर बैन के खिलाफ SC में याचिका दर्ज, 6 फरवरी को होगी सुनवाई | Nation One
BBC Documentary : साल 2002 के गुजरात दंगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनाई गई BBC Documentary पर ‘प्रतिबंध’ लगाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। अब इस मामले में 6 फरवरी को सुनवाई होगी। शीर्ष न्यायालय एक जनहित याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने इस संबंध याचिका पेश की गई है। अधिवक्ता ML शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह जनहित याचिका लगाई है।
इस याचिका के मुताबिक BBC डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” पर बैन लगाने का केंद्र का फैसला दुर्भावनापूर्ण, मनमाना और असंवैधानिक है। भारत में इस डाक्युमेंट्री फिल्म को दिखाने की अनुमति मांगी गई है।
BBC Documentary : वकील ने याचिका में कही ये बात
अधिवक्ता ML शर्मा की ओर से दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वे BBC डॉक्यूमेंट्री के दोनों भाग देखे और जांच करें।
साथ ही याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, जो 2002 के गुजरात दंगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार थे।
BBC Documentary से प्रतिबंध हटाने की मांग
जनहित याचिका में एक संवैधानिक सवाल उठाया है और कोर्ट को यह तय करने को कहा है कि अनुच्छेद 19 (1) (2) के तहत नागरिकों को 2002 के गुजरात दंगों पर समाचार, तथ्य और रिपोर्ट देखने का अधिकार है या नहीं।
उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बैन के आदेश को अवैध, दुर्भावनापूर्ण, मनमाना और असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने का निर्देश देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि क्या केंद्र सरकार प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा सकती है, जो कि संविधान के मौलिक अधिकार के खिलाफ है।
Also Read : लोगो ने उठाए BBC न्य़ूज पर सवाल, पढें पूरी खबर | Nation One