Dehradun Dog Viral Video: जंजीर से बंधे कुत्ते पर रंग डालने के लिए युवक ने मांगी माफी, समाज मे करी गलती स्वीकार | Nation One
Dehradun Dog Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर हम जानवरो के प्रति प्रेम दिखाते है और संवेदनशील होने की बात करते हैं लेकिन सच तो यह है कि जानवरों के साथ सबसे अधिक क्रूर भी इंसान ही है।
जैसे ही रंगो का त्यौगार बीता वैसे ही इंसाल की क्रूरता के मामले सामने आने लगे। होली को लेकर कहा जाता है कि इस दिन बिना मर्जी किसी को रंग नहीं लगाना चाहिए। खासकर कि जानवरों के ऊपर रंग फेंकना बेहद गलत है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व ऐसे हैं जो बिना किसी को तंग किए रह नहीं सकते। वे बेशर्मी करे बिना नही मानते।
Dehradun Dog Viral Video: कुत्ते पर डाला था रंग
बता दें कि एक शर्मनाक मामला देहरादून से सामने आया है। जहां एक युवक ने किसी इंसान को नहीं बल्कि एक बेजुबान को परेशान करकर घटिया मानसिकता को दर्शाया है।
वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां पर एक युवक जंजीर से बंधे हुए कुत्ते के ऊपर जबरदस्ती रंग फेकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के अंदर कुत्ता युवक के ऊपर भौंक रहा है मगर जंजीर से बंधे होने के कारण कुत्ता कुछ भी नहीं कर पा रहा है और युवक उसके ऊपर जबरदस्ती रंग फेंके जा रहा है।
इसे भी पढे़ – Petrol Diesel Price Hike: सरकार बनते ही पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी, जानें कितने रुपये हुआ महंगा | Nation One
हालांकि वीडियो देखने के बाद लोग काफी ज्यादा नाराजगी भी जताते नजर आ रहे हैं। युवक जबरन एक कुत्ते पर हरा गुलाल उड़ाता नजर आ रहा है। जंजीर से बंधा कुत्ता अपने ऊपर रंग गिरना बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहा है और लगातार भौंककर इसका विरोध भी जता रहा है।
जिसके बाद भी युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा और कुत्ते पर रंग फेंके जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख काफी संख्या में लोग विरोध जता रहे हैं।
Dehradun Dog Viral Video: युवको ने माफी मांगी, दुबारा न करने की खाई कसम
बता दें कि यवुक को हादसे के बाद अपनी गलती का अुनभल हुआ औऱ उसने दुबारा न करने की कसम खाई है। केवल इतना ही नही युवक ने माफीनामा भी लिखा है।
औऱ अपनी गलती भी स्वीकार की है। साथ ही उन्होने जानवरो के प्रति प्रेम का भाव जगाया औऱ अपनी गलती को समाज के आगे स्वीकार किया जो भी बडी बात है।
युवक ने कुत्ते की safety के लिए मैडिकल चैकअप कराने मे भी सर्मथन दिया जिसकी रिपोर्ट सही आई है। साथ ही युवक ने क्रूरता के लिए माफी मांगी।