रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। प्रदेश में धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल तीन अहम बैठक की। माना जा रहा है कि इन महत्वपूर्ण बैठकों में राजनीतिक दलों सहित किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर धान खरीदी की रणनीति पर चर्चा हुई।
बता दें कि पहली बैठक में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के साथ बैठक हुई, तो वहीं दूसरी सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। तीसरी बैठक में सीएम बघेल किसान संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। ये सभी बैठक नवा रायपुर के मंत्रालय में हुई। तो वहीं बीजेपी ने इस बैठक पर शामिल होने से इनकार कर दिया था। बीजेपी का कहना है कि बैठक में शामिल होने का आमंत्रण ही उन्हें नहीं मिला था।
इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी के मामले में सांसदों के साथ बैठक होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो सरकार बोनस देगी उसका चावल सेंट्रल पूल में नहीं लिया जाएगा। हमारा कहना है की जिस तरह से पहले आपने शिथिल किया उस तरह से इस बार भी शिथिल किया जाए। जब आप सत्ता में थे तब भी आपने शिथिल करवाया तो अब क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों को बोनस मिलना चाहिए या नहीं हमारे पास पूरी सूची है। हमने सबको बुलाया था। बीजेपी के लोग नहीं चाहते कि किसानों का भला हो।
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, अब तीन नहीं पांच दिन होगा राज्य स्थापना दिवस