NCERT की कक्षा 1 के पाठ्यक्रम में शामिल इस कविता पर लोगों का बवाल, सिलेबस से हटाने की उठी मांग | Nation One
सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद छिड़ता देखा जाता है। इस बीच अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर एनसीईआरटी की एक कविता आ गई है, जिसे पाठ्यक्रम से हटाने की मांग की जा रही है।
बता दें हम जिस कविता की बात कर रहे हैं वो नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की कक्षा 1 में पढ़ाई जा रही कविता ‘आम की टोकरी’ है। NCERT की किताब रिमझिम 1 में शामिल इस कविता की काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है और इसे बुक से हटाने की मांग की जा रही, जिस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #NCERT ट्रेंड कर रहा है।
लोगों का कहना है कि इस कविता में इस्तेमाल किए गए शब्द सही नहीं हैं। वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने इस कविता के पक्ष में ट्वीट किए और इस कविता को हटाने की मांग करने वाले यूजर्स को नसीहत दे डाली कि वे अपनी सोच को बदलें।
आपको बता दें कि इस कविता को पाठ्यक्रम से हटाने की मांग सबसे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने की थी। जिसके बाद कई सारे यूजर्स उनके समर्थन में आ गए और इसे हटाने को लेकर मांग करने लगे।
आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने इस कविता को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ये किस ‘सड़क छाप’ कवि की रचना है ?? कृपया इस पाठ को पाठ्यपुस्तक से बाहर करें।