चाँपा में जान जोखिम में डाल रेलवे क्रासिग पार कर रहे लोग, रोकने वाला कोई नहीं | Nation One
चाँपा में सुरक्षा के लिए बनाए गए रेलवे फाटकों की अहमियत को दरकिनार कर लोग फाटक बंद पर दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर फाटक को पार करते है। इन लोगों को न अपनी जान की परवाह और न ही पुलिस का डर। चांपा फाटक पर आए दिन इस प्रकार का माजरा देखने को मिलता है।
रेलवे कर्मचारी रेल आने पर फाटक को बंद तो कर देते है, लेनिक दोपहिया वाहन जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डालकर बंद फाटक के नीचे से रेलवे लाईन पार करने से बाज नहीं आते। लोग अपनी जान व नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी भय के बंद फाटक को पार करते रहते है।
कई बार तो रेल बिलकुल समीप होने पर भी वे फाटक को पार करने से परहेज नहीं करते। लेकिन दिन भर नियमों को ताक पर रखकर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ न ही स्थानीय प्रशासन कुछ करने के मूड में नजर आ रहा है और न ही रेलवे प्रशासन की ओर से कोई कदम उठाएं जा रहे है।
रेलवे विज्ञापन इत्यादि के जरिए तो लोगों को बंद फाटक पार न करने के लिए जागरुक करता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी की बात कही जाती है। लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो चांपा में फाटक बंद रहने के बाद दिनभर सैकड़ों दोपहिया वाहन नियमों का उल्लंघन कर फाटक को पार करते हैं और इस दौरान उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं होता है।
जिसके कारण एक दूसरे की देखा देखी रेल तक फाटक बंद होने के बाद भी लोगों के रेलवे लाइन से गुजरने का सिलसिला जारी रहता हैं। यदि स्थानीय प्रशासन, रेलवे प्रशासन ने समय रहते इस पर संज्ञान नहीं लिया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है
रिपोर्ट : दीपक यादव, जांजगीर चाँपा छत्तीसगढ़