
क्षतिग्रस्त हुए पुल से जाने को मजबूर है लोग, सुस्त पड़ा प्रशासन
जिला जांजगीर के सक्ती नगर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत नवापारा खुर्द डोड़की के मध्य नाले पर लोक निर्माण विभाग पुल काफी क्षतिग्रस्त है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में इस पुल से वाहनों का आना जाना लगा रहता है क्षतिग्रस्त नहीं बनाए जाने के कारण सुबह लगभग 5:00 बजे 2 ट्रेलर पुल के दाएं-बाएं ओर गिर गए। जिससे पहले से क्षतिग्रस्त पुल वाहन के दोनों तरफ गिरने से और टूट चुका है। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेलर के चालक जख्मी हो गए। सुबह सुबह इस प्रकार से भयंकर दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण वहां भारी संख्या में एकत्रित हो गए।
वहीं ग्राम के पूर्व सरपंच द्वारा बताया गया कि इस मार्ग में पुल के करीब ही कई बड़े बड़े हादसे हो चुके हैं। वहां निवासरत ग्रामीणों को हर समय भय रहता है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल की चौड़ाई बहुत ही कम है जिससे एक समय में एक ही वाहन गुजर सकता है। 2 वर्ष पहले मेरे द्वारा पुल की मरम्मत के लिए दो बार आवेदन दिया जा चुका है। मौखिक रूप से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। इसी प्रकार से लोगों को खतरे में डालकर प्रशासन मौन बैठा हुआ है। आज हुए इस भयानक दुर्घटना से भी शासन प्रशासन सुध नहीं लेती है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर निवासरत ग्रामीणों को प्रतिदिन काल का सामना करना पड़ता रहेगा।
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ से दीपक यादव की रिपोर्ट