बछरावां की बेटी के साथ हुई हैवानियत से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम
2 दिन पूर्व हरचंदपुर थाना क्षेत्र में हाथ पैर बांधकर जलाई गई बछरावां कस्बे की बेटी का शव आज सुबह उसके घर बछरावां पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरे कस्बे में कोहराम मच गया। इधर गुस्साए लोगों ने बछरावां के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर बेटी का शव सड़क पर रखकर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है, जिससे सैकड़ों वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। पुलिस के काफी मान मनोबल के बाद भी लोगों ने अभी जाम लगा रखा है।
इस हृदय विदारक हत्या कांड को लेकर पूरे कस्बे सहित क्षेत्रमें आक्रोश व्याप्त हो गया है। बिटिया के साथ की गई दरिंदगी से उसके घर वाले व कस्बे के लोग गमजदा है। गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बछरावां चौराहे पर आने-जाने वाहनों पर रोक लगा दी है।
सैकड़ों लोग सड़कों पर लेटे हुए हैं और हत्याकांड में शामिल कातिलों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। बछरावां थाना अध्यक्ष पंकज तिवारी के अनुसार लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य थानों की फोर्स भी बुलाई जा रही है।