प्रदेश सरकार अपनों को बांट रही नौकरीः सरिता आर्या
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौसम खराब होने के चलते दिनभर उपवास का कार्यक्रम नहीं हो सका। पार्टी कार्यकर्ता सोमवार को तल्लीताल स्थित गांधी मूर्ति पर एकत्रित हुए। इस मौके पर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्या ने भजपा पर समाज को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने-अपनों को नौकरी बांटने में लगी हुी है।
उन्होंने कहा कि विधान सबा अध्यक्ष के बेटे को उपनल के माध्यम से नौकरी में रखा जाना इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। बेरोजगारों के हितों पर डांका डाला जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता समाप्त कर सरकार ने बेरोजगारों के साथ बड़ा छल किया है।
कोसी नदी में डूबे युवक का शव गरमपानी में बरामद
खैरना-बेतालघाट मोटर मार्ग स्थित बडेरी के समीप कोसी नदी में डूबे युवक का सोमवार को पुलिस ने नदी से शव बरामद किया है। रविवार को रानीखेत से पिकनिक के लिए तीन दोस्त कोसी किनारे पहुंचे थे। एसडीआरएफ की टीम ने रविवार शाम 3 डूबे युवक का सोमवार सुबह आठ बजे यानि 17 घंटे बाद शव बरामद किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि रविवार को ऐरोली रानीखेत निवासी विवेक सिंह बिष्ट (23) पुत्र त्रिलोक सिंह बिष्ट अपने दोस्त चिनियांनौला निवासी गोपाल सिंह बिष्ट तथा नवीन बिष्ट के साथ पिकनिक के लिए गया था। तीनों दोस्त खैरना-बेतालघाट मोटर मार्ग स्थित बडेरी के समीप कोसी नदी के किनारे पहुंचे। इस दौरान युवकों ने नदी से मछली पकड़ने का मन बनाया। कांटे में एक मछली फंसने पर विवेक उसे निकालने गया, लेकिन फिसलन अधिक होने से वह पानी में डूब गया। हालांकि दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह डूब चुका था। जिसके बाद पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नदी में देर रात्रि तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन शव बरामद किए जाने में सफलता नहीं मिल सकी। इधर सोमवार को भी एसडीआरएफ तथा पुलिस के जवानों ने तड़के सुबह सर्च अभियान चला दिया। जिसके बाद करीब आठ बजे युवक का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। बेतालघाट एसओ श्वेता सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।