
ध्यान दें! अगर 6 या 7 अप्रैल को ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो एक बार जरूर पढ़ें ये खबर
हल्द्वानी: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि
उत्तराखंड के हल्द्वानी में लालकुआं रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर पांच में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छह और सात अप्रैल तक मालगाड़ी, पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के यार्ड के विस्तारीकरण के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन पंतनगर स्टेशन तक होगा।
यह भी पढ़ें: आज गाजियाबाद में पहली बार रोड शो करेेंगी प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
छह अप्रैल को गाड़ी संख्या लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं पैसेंजर (75303, 75304) निरस्त रहेगी। लालकुआं-काशीपुर-रामनगर-लालकुआं पैसेंजर (55317, 55313, 55314, 55320) छह और सात अप्रैल को निरस्त रहेगी। मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन (55303, 55304) छह और सात अप्रैल को निरस्त रहेगी। छह अप्रैल को बरेली सिटी-लालकुआं- बरेली सिटी ट्रेन (75301-75302, 55347, 05310) पंतनगर तक ही चलेगी। सात अप्रैल को बरेली सिटी-लालकुआं (55347, 05310) ट्रेन पंतनगर तक ही चलेगी।
यह भी पढ़ें: j&k: कुलगाम में बस पलटने से आईटीबीपी के 4 जवान घायल, अस्पताल में भर्ती
सात अप्रैल को काठगोदाम से दिल्ली के लिए जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12039) को हल्द्वानी स्टेशन पर 30 मिनट तक रोका जाएगा। इस तरह दो दिन (छह, सात अप्रैल) तक कुल आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी और चार ट्रेनों का संचालन पंतनगर रेलवे स्टेशन तक होगा। लालकुआं स्टेशन से छह और सात अप्रैल तक मालगाड़ियों का संचालन नहीं होगा।