देहरादून: अगर आपके बैंक से जुड़े कुछ काम है तो इन दिनों अाप अपने सारे काम जल्दी से निपटा ले,क्योंकि उसके बाद अाप 6 दिन बाद ही अपने बैंक से जुड़े कामो को निपटा सकेेंगें। बता दें कि आगामी 20 दिसंबर के बाद बैंक 5 दिनों तक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कर्मचारियों के बकाया भत्तों पर लग सकती है मुहर…
दरअसल, 21 दिंसबर के बाद बैंक कर्मी ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर जाने का एलान किया है। जिसके बाद 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए उस दिन सभी बैकों की छुट्टी होगी। और उसके बाद 23 को रविवार है,वही 24 यानि की सोमवार को बैंक खुलेगा लेकिन 3 दिन से बैंक बंद होने के कारण उस दिन बैंकों में भीड़ भी ज्यादा होगी कि अाप एक दिन में अपना काम नही निपटा पाएंगें।
यह भी पढ़ें:देहरादून: बेकाबू बाइक पीलर से टकराई, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
वही उसके बाद 25 दिसंबर कोक्रिसमस डे की वजह से बैंक बंद रहेगा। 26दिसंबर को फिर बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो पूरे एक हफ्ते के लिए बैंक बंद रहेगें। इसलिए अाप अपने सारे कामों को इन दिनों निपटा लिजीयेगा।