पौड़ी गढ़वाल की राखी रावत होंगी 26 जनवरी को सम्मानित
उत्तराखंड हमेशा से ही अपने अदम्य साहस के लिए जाना जाता है । हर साल ये प्रदेश, देश को कई सारे जांबाज सैनिक देता है । प्रदेश के सैनिकों के साथ-साथ यहां के बच्चे एवं महिलाएं भी बेहद साहसी हैं । आने वाली 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को प्रदेश की ही एक नन्हीं बच्ची राखी को सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है । आपको बता दें कि राखी ने गुलदार से लड़कर अपने चार वर्षीय छोटे भाई की जान बचाई थी ।
राखी, पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल के देवकुंडई की रहने वाली हैं । मात्र दस वर्षीय राखी को उनके इस साहस और जज्बे के लिए 26 जनवरी 2020 को मार्कण्डेय पुरूष्कार से सम्मानित किया जाएगा, इसके लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है । पूरे प्रदेश भर में राखी को बधाईयां दी जा रही हैं । गुलदार के हमले मेें राखी का कई दिनों तक इलाज चला । राखी से पूछने पर कि क्या उन्हें गुलदार से डर नहीं लगा? वे बताती हैं कि उन्हें बिल्कुल भी डर नहीं लगा क्योंकि उस वक्त उन्हें सिर्फ उनका छोटा भाई नजर आ रहा था । वाकई राखी के इस साहस और जज्बे को सलाम ।