हिंदी में भी होगा पासपोर्ट
आवेदन फीस में 10 फीसदी कटौती का ऐलान
नई दिल्ली
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पासपोर्ट में नए संशोधन की घोषणा की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट में अंग्रेजी के साथ हिंदी के इस्तेमाल के साथ ही पासपोर्ट आवेदन फीस में दस फीसदी की कटौती की घोषणा की है। अब पासपोर्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा। पासपोर्ट के आवेदन फीस में कटौती का फायदा आठ से कम और 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को मिलेगा।
पासपोर्ट सेवा दिवस पर विदेश और संचार मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 50 साल पूरे होने पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह और एमजे अकबर इस मौके पर उपस्थित रहे। बताया गया कि डाक विभाग और पासपोर्ट विभाग 235 केंद्र खोलने जा रहे हैं। 50 किमी. के दायरे में पासपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश है।