
यात्रीगण कृपया ध्यान दे..!अगले दो महीने देहरादून रेलवे स्टेशन से नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन…
देहरादून: रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। अगले दो महीने तक देहरादून स्टेशन से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हो सकेगी। ज्यादातर ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को हर्रावाला स्टेशन से चलाया जाएगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत सिंघल मंडी की तरफ से पांच नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य अब अंतिम चरण में है। बहरहाल रेलवे अभी तक ट्रैफिक ब्लॉक का शेड्यूल जारी नहीं किया है।
इसे मुख्य ट्रैक से जोड़ने का काम भी अंतिम चरण में होना है। चूंकि, हरिद्वार-देहरादून के बीच सिंगल रेल ट्रैक है, ऐसे में इस कार्य के चलते दूसरे प्लेटफार्म के साथ ही मुख्य ट्रैक पर भी रेल यातायात का संचालन संभव नहीं हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, तीव्रता 5.0 की गई दर्ज