यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बदल गया है देहरादून से आने-जाने वाली कई ट्रेनों का समय..
देहरादून: यात्रीगण कपृया ध्यान दें…. अगर आप भी बुधवार के बाद देहरादून से चलने तथा आने वाली ट्रनों में में सफर करने जा रहे हैं तो एक बार टाइम टेबल को जरूर पढ़ ले। आपको बता दे कि दून में चलने तथा आने वाली सभी ट्रनों के समय का बदलाव किया है। जिसके बाद यह नया नियम अब बुधवार से लागू किया जाएगा।
नया टाइम टेबल बुधवार से लागू होगा। दून से चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस अब 20 मिनट पहले रवाना होगी। जबकि काठगोदाम से देहरादून आने पर 10 मिनट देरी से आएगी। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों के पूर्व समय में 5 से 10 मिनट का परिवर्तन किया गया है।
उत्तर रेलवे ने देहरादून स्टेशन से चलने वाली आठ ट्रेनों के समय को बदला है। इसमें दून से रात 11.55 बजे चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस अब 20 मिनट पहले यानी 11.35 बजे रवाना होगी। साथ ही दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और सहारनपुर पेंसेजर पांच मिनट पहले चलेंगी। वहीं मदुरई एक्सप्रेस, इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस, अमृतसर, मसूरी एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित समय से पांच मिनट देरी से चलेगी।
इसके अलावा देहरादून आने वाली नौ ट्रेनों के पहुंचने का समय बदला गया है। छह ट्रेनें पांच मिनट देरी से आएंगी। इसमें दिल्ली शताब्दी और काठगोदाम एक्सप्रेस 10 मिनट देरी से पहुंचेगी। वहीं मदुरई एक्सप्रेस, इलाहाबाद लिंक, देहरादून-दिल्ली, गोरखपुर राप्ती गंगा, मुज्जफरपुर एक्सप्रेस के पहुंचने का समय पांच मिनट कम किया गया है। जबकि हावड़ा से चलने वाली उपासना एक्सप्रेस पांच मिनट पहले आएगी।
स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि रेलवे के आदेशों के अनुसार बुधवार से दून से चलने वाली ट्रेनों को नए टाइम टेबल के मुताबिक चलाया जाएगा। उत्तर रेलवे ने मंगलवार रात 12 बजे से नया टाइम टेबल लागू हो गया है।
- देहरादून से चलने वाली ट्रेनों का नया समय
- मदुरई एक्सप्रेस सुबह 6.50 बजे
- सहारनपुर पेंसेजर सुबह 7.40 बजे
- इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस दोपहर 1.25
- दिल्ली शताब्दी शाम 4.55
- अमृतसर एक्सप्रेस शाम 7.05
- मसूरी एक्सप्रेस रात 9.25
- काठगोदाम एक्सप्रेस रात 11.35
- नंदा देवी एक्सप्रेस रात 11.30