
निकाय चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल के समर्थन में मांगे वोट..
देहरादून: राजधानी दून में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अब सभी पार्टियां जीत हासिल करने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए है। जिसके साथ सभी पर्टियां अब प्रचार-प्रसार में जुट गए है। वही पूर्व सीेएम हरीश रावत भी कांग्रेस के सभी पत्याशियों की जीत के लिए चुनावी प्रचार में जुट गए है। चुनावी प्रचार को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज रिंग रोड पर चुनावी सभा की।
सभा को संबोधित करते हुए, रावत ने कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि दून खेल का हब पूर्व काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल की वजह से ही बना है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह भारी मतों के साथ अग्रवाल की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिनेश अग्रवाल में अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में बहुमुखी विकास किया है। रावत ने कहा कि दिनेश अग्रवाल सहित पार्टी के पार्षद प्रत्याशी विजयी होंगे। उन्होंने चिंता जताई कि उत्तराखंड सरकार ने कानून को कूड़े के ढेर में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: बिहारी वोटरों को लुभाने दून आएंगे मनोज तिवारी, रैली और सभाओं को करेंगे संबोधित
रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की वजह से केंद्र और राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, नरेश रावत पंखा, विशाल डोभाल, सरिता बिष्ट, प्रभुलाल बहुगुणा, हरीश बहुगुणा, राकेश कुमार, सह प्रभारी राजेन्द्र धर्माणी, दिनेश कौशल, मनोज कोठियाल, मनीष नागपाल, कमलेश रमन, अमित भंडारी धर्मपुर। कविता नेगी, कैप्टेन बलबीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।