पंतनगर: फ्लाइट दो दिन से लगातार हो रही रद्द, कोहरे का सितम
दिल्ली के बीच उड़ने वाला एयर इंडिया का विमान शनिवार को पंतनगर में लैंड नहीं कर पाया और सीधे देहरादून चला गया।
रविवार को भी पंतनगर में कम दृश्यता के चलते विमान ने दिल्ली से ही उड़ान नहीं भरी।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक का दावा है कि विमान की लैंडिंग न होने की वजह लो-विबिबिलिटी नहीं बल्कि विमानों में ट्रांसपोंडर का नहीं होना है।
पंतनगर में लो-विजिबिलिटी की समस्या ग्राउंड लेवल पर दूर करते हुए, 80 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक डिस्टेंस मेजरिंग इक्वीपमेंट (डीएमई) स्थापित किया गया है।
जो बिल्कुल सही कार्य कर रहा है।