सीएम कमलनाथ को निराश्रित गौ वंश संरक्षण के निर्णय पर पंडित कमलकिशोर नागर ने दिया साधुवाद

सीएम कमलनाथ को निराश्रित गौ वंश संरक्षण के निर्णय पर पंडित कमलकिशोर नागर ने दिया साधुवाद

भोपाल: आचार्य विद्यासागर महाराज के बाद प्रख्यात कथावाचक पंडित कमलकिशोर नागर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक हजार गौशालाएं खोलने के निर्णय पर उन्हे साधुवाद दिया है। पंडित नागर इन दिनों इंदौर के निकट गोम्मटगिरी में कथा वाचन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ की पहल पर कुंभ मेला जायेंगे 3600 तीर्थ-यात्री, यात्रा 12 फरवरी से प्रारंभ होगी

पंडित नागर ने कहा है कि गौ-माता की रक्षा का संकल्प निभाकर मुख्यमंत्री राजधर्म का पालन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नागर द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में समाज के सहयोग से 197 गौशालाएँ संचालित की जाती हैं। गोम्मटगिरी की गौवर्धन गौशाला में एक हजार गाय हैं।