पाकिस्तान: रिपोर्टर ने बिना मास्क लगाए पूछा सवाल, शख्स ने कहा मुझे कोरोना है | Nation One
जहां पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरसा रहा है। वहीं इसी बीच पाकिस्तान से एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी रिपोर्टर को बिना मास्क लगाए रिपोर्टिंग करनी महंगी पड़ गई।
इस विडियो मे एक पाकिस्तानी निजी चैनल का रिपोर्टर पेट्रोल की किल्लत पर रिपोर्टिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं जब वह एक बाइक सवार से सवाल करता है तो उस शक्स का जवाब सुनकर सन्न हो जाता है।
बाइक सवार पहले कहता है कि पेट्रोल नहीं मिल रहा है। इसके बाद वह कहता है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और अस्पताल जा रहा हूँ।
Genuinely feel sorry for the ARY Reporter, Adnan Tariq – for better understanding, watch the video till the end. #covid19 #Pakistan pic.twitter.com/pnzSDeGj6U
— Anas Mallick (@AnasMallick) July 18, 2020
वहीं लोग यह विडियो देखकर कह रहें है कि बेचारा रिपोर्टर फंस गाया। वहीं कुछ यह भी कह रहें है कि रिपोर्टर को मास्क लगाकर रिपोर्टिंग करनी चाहिए थी।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट