पाकिस्तान से अब होनी चाहिए आर-पार की लड़ाईः अन्ना हजारे
पाकिस्तान मुद्दे पर सरकार को समाजसेवी अन्ना हजारे ने आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि लड़ाई में जितने जवान शहीद नहीं होते, उतने लड़ाई के बावजूद शहीद हो रहे हैं। कहा कि वैसे तो पाकिस्तान और भारत के बीच लड़ाई ठीक नहीं है। दोनों की आर्थिक स्थिति खराब है। अगर लड़ाई हुई दोनों में तो हम और 20 साल पीछे चले जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान अगर नहीं मानता है तो कहां तक हमारे जवान शहीद होंगे। कहा कि पाकिस्तान अगर नहीं बाज आ रहा है तो इसलिए एक बार आर-पार की लड़ाई होने दो, जो होना है होने दो।
उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं अन्ना हजारे
अन्ना हजारे उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जनलोकपाल, लोकायुक्त कानून और किसानों के हकों के लिए 23 मार्च से दिल्ली में शुरू होने वाले आंदोलन में समर्थन जुटाने के लिए वह बुधवार को श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि राज्य सभा और लोकसभा में बिना चर्चा के सरकार ने कई कानून बिना चर्चा के पास करा दिए। ऐसे कार्यों से सरकार लोकतंत्र से हुक्म तंत्र की तरफ बढ़ रही है। जो देश के लिए खतरा है। उन्होंने कहा सरकार ने लोकपाल और लोकायुक्त को कमजोर कर दिया है।
अब यह सरकार कुछ नहीं करेगी ऐसा दिख है। इसलिए दिल्ली में 23 मार्च से पूरा देश इन नीतियों के खिलाफ उनके साथ खड़ा होगा। गोला पार्क में आयोजित सभा में अन्ना हजारे ने कहा नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने के सपने लोगों को दिखाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने धारा 44 में संशोधन कर अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने का रास्ता खोल दिया। कहा किसानों को आज भी उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। सरकार को किसानों की चिंता के बजाय ज्यादा चिंता उद्योगपतियों की है।