कुलभूषण जाधव को लेकर बोला पाकिस्तान- भारत के दबाव में नहीं बदलेंगे अपना कानून | Nation One
कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते भले ही पाकिस्तान को थोड़ा झुकना पड़ा हो, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए भारतीय वकील की नियुक्ति वाली भारत की मांग के मुद्दे पर अपने स्थानीय कानून में बदलाव के किसी भी विकल्प को खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाक ने साफ कर दिया है कि इस मामले में वो अपने स्थानीय कानून कोई बदलाव नहीं करने जा रहा है।
अपने बयान में पाकिस्तान ने कहा कि हम भारतीय दबाव के चलते कुलभूषण जाधव मामले में अपने कानून नहीं बदल सकते। भारत को पाकिस्तान की अदालतों के साथ सहयोग करना होगा।
दरअसल, पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भारत वकील नियुक्त करने के लिए दूसरा मौका दिया था। अपने फैसले के बाद न्यायालय ने इस मामले की आगे की सुनवाई 6 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी। बता दें कि इससे पहले भी, पाकिस्तान ने भारतीय वकील को नियुक्त करने की मांग खारिज कर दी थी।