पाकिस्तान : पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पीएम पद की ली शपथ,नवजोत सिंह सिद्धू भी रहे मौजूद
इस्लामाबाद: पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण में सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। उनकी उपस्थिति को लेकर भारत में विवाद हो गया है। कांग्रेस पार्टी असहज है।
#WATCH: Navjot Singh Sidhu meets Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa at #ImranKhan's oath-taking ceremony in Islamabad. pic.twitter.com/GU0wsSM56s
— ANI (@ANI) August 18, 2018
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख 65 वर्षीय खान कल सामान्य बहुमत से नए प्रधानमंत्री चुने गए थे। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू…
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा एक दूसरे से मिले। समारोह में सिद्दू पीओके राष्ट्रपति मसूद खान के साथ बैठे थे। गौरतलब है कि देश में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के तीन सप्ताह बाद उन्होंने पीएम पद की शपथ ली।
संसद में महिलाओं के लिए आरक्षित 60 सीटों में…
Imran Khan takes oath as the 22nd Prime Minister of Pakistan at the President House in Islamabad.
Read @ANI Story | https://t.co/Jk0axyuFFy pic.twitter.com/Cih35KBxsw
— ANI Digital (@ani_digital) August 18, 2018
आम चुनावों में 116 सीटों के साथ पीटीआई सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। बाद में नौ निर्दलीय उम्मीदवारों के खान की पार्टी में शामिल होने से उनकी संख्या बल बढ़कर 125 हो गई। इसके अलावा संसद में महिलाओं के लिए आरक्षित 60 सीटों में 28 सीटें, और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 10 में से पांच सीटें मिलने के बाद पीटीआई के सदस्यों की संख्या बढ़कर 158 हो गयी।